Shakdwipiya Matrimony
वैवाहिक संस्कार दो आत्माओं का मिलन है। इसमें दो परिवारों और दो समाज का भी मिलन होता है। समाज सेवा के नि:स्वार्थ भाव से प्रेरित होकर यह मंच, आपके इसी कार्य की प्रतिपूर्ति में, अपना सहयोग दे रहा है। यह पुनीत कार्य बिलकुल निःशुल्क है, तथा इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। कृपया स्मरण रहे, हम इस सात्विक कार्य में, एक निःशुल्क मंच उपलब्द्ध कराने के अलावा किसी भी तरह की मध्यस्थता, या पहल नहीं करते। शादी विवाह के कार्यक्रम में, सभी पहलूओं पर सभी निर्णय, आपके अपने ब्यक्तिगत निर्णय तथा कोशिशें होगीं। आपके इस प्रयास में कभी अगर कोई विसंगति उत्पन्न होती है, तो उसके लिए सिर्फ और सिर्फ आप जिम्मेवार होगें, तथा उसके लिए शाकद्वीपीय मैट्रीमोनी टीम के किसी भी सदस्य को, किसी भी रूप मे, कभी भी जिम्मेवार या दोषी नहीं ठहराया जा सकता। हार्दिक शुभेच्छा !! जय भास्कर !!!