Shakdwipiya Matrimonial Services
February 11, 2019 - July 31, 2019
| Freeहैलो मित्रों,
‘शाकद्वीपीय ब्राह्मण’ http://shakdwipi.com तथा ‘शाकद्वीपीय मैट्रीमोनी’ http://shakdwipi.com/matrimonial पोर्टल्स, अपने सदस्यों के लिए उनकी सूचना एवं वैवाहिकी जरूरतों को पुरा करने के उद्येश्य से कुछ समय पहले शुरू किए गए थे।
आपको बताते हुए आज विशेष हर्ष हो रहा है कि इन दोनों पोर्टल्स पर अब अच्छा खासा विजीट हो रहा है, तथा वैवाहिकी में रजिस्टर करवाने वाले सदस्यों की संख्या भी धीरे धीरे बढ़ रही है।
इसी कड़ी में एक व्हाट्सअप ग्रुप भी ‘Shakdwipiya Matrimony’ के नाम से शुरू किया गया है, जहाँ पोर्टल में रजिस्टर्ड सदस्य तथा अन्य सदस्य भी आपसी वैवाहिकी समबन्धित बातचीत की जरूरतों को व्हाट्सअप के माध्यम से आसानी से पुरा कर पाएगें।
जो सदस्य व्हाट्सअप सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, कृपया नीचे दिए गए लिंक के जरिए व्हाट्सएप से जुड़े तथा इसका लाभ उठाएँ।
https://chat.whatsapp.com/IKwpvGzjiVC2QGkoT5AQIj
‘शाकद्वीपीय मैट्रीमोनी’ http://shakdwipi.com/matrimonial पोर्टल्स पर जाकर अपनी वैवाहिकी जरूरतों को पूरा करने के लिए, लड़का और लड़की का नाम रजिस्टर्ड करें। वहाँ संभावित जोड़े का प्रोफाइल चेक करें तथा आगे की बातचीत को मोबाइल फ़ोन के जरिये संपन्न करें।
‘शाकद्वीपीय मैट्रीमोनी’ पोर्टल्स की सेवा अपने सामाजिक दायित्वों के निर्भवन के लिए मुफ्त रखी गई है। यह पोर्टल आपको वे तमाम सुविधाएँ बिना किसी शुल्क के मुफ्त उपलब्द्ध करवाएगी, जिसे पाने के लिए विब्भिन्न वेबसाइट पर आपको चार से दस हजार रुपये अर्द्ध वार्षिक या वार्षिक अनुदान के रूप में खर्च करने पड़ते थे।
जय भास्कर !!
Leave A Comment